धोरैया : आगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण के डंडे से कई दिग्गज धाराशायी हो गये हैं. कई के चेहरे पर अपनी वजूद खोता देख मायूसी छा गई है तो कई नयी जमीन मिलने की संभावना से गदगद हैं.
हालांकि पंचायत के सीटों का आरक्षण रोस्टर अभी अधिकारिक तौर पर प्रकाशित नहीं हुआ है, लेकिन प्रखंड द्वारा भेजे गये चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रोस्टर को अंतिम रूप दे दिया गया है़ इसकी जानकारी मिलते ही प्रतयाशियों के होश उड़ गये हैं.
प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक प्रतिनिधि आरक्षण रोस्टर का पता लगाने के लिये बेचैन दिख रहे हैं. अतीत का कुनबा बिखरता देख अधिकतर प्रतिनिधि हताश हैं. सूत्रों की मानें तो धोरैया प्रखंड की पूरी तस्वीर बदल गयी है़ प्रखंड में मुखिया व सरपंच के 20, पंचायत समिति के 29 तथा जिला परिषद के तीन सीट हैं. लगभग सभी सीटों में बदलाव हो गया है़ मुखिया के लिये इस प्रकार आरक्षण रोस्टर होने की प्रबल संभावना है़
इन्हें तलाशनी होगी जमीन
प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुरमा के दिग्गज मुखिया परवेज अख्तर सहित सैनचक की रानी महकम कुशवाहा, महिला बिशनपुर की फरहत बेगम, करहरिया की झामा देवी तथा पैर पंचायत के मुखिया राजीव यादव को अब नई जमीन तलाशनी होगी़