12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में पूजा, पहाड़ पर जश्न

बांका : नव वर्ष के पूर्व एवं साल के अंतिम दिन गुरुवार से ही युवा व अन्य वर्ग के लोग नये साल की स्वागत करने में जुटे हुए थे. मालूम हो की युवा टोली द्वारा देर शाम से पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद डीजे सहित अन्य बाजे के धुन पर जम कर डांस […]

बांका : नव वर्ष के पूर्व एवं साल के अंतिम दिन गुरुवार से ही युवा व अन्य वर्ग के लोग नये साल की स्वागत करने में जुटे हुए थे. मालूम हो की युवा टोली द्वारा देर शाम से पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद डीजे सहित अन्य बाजे के धुन पर जम कर डांस करते हुए रात 12 बजने का इंतजार करने लगे. जैसे ही रात के 12 बजा की युवाओं की टोली हैप्पी न्यू ईयर कहते चिल्लाने लगे.
साथ ही सात रंगी पटाखे को छोड़ने लगे जिससे आसमान रंग-रोशनी में डूब गये. इसके बाद अन्य लोग मोबाइल, नेट, वॉट्सएप, फेसबुक से एक दूसरों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने में जुट गये. सुबह होते ही शुक्रवार को नये साल के पहले दिन महिला, युवतियां, युवा सहित अन्य वर्ग के लोग अपने परिजनों से आशीर्वाद लेने के बाद आस-पास के मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे. शहर के भयहरण स्थान, पंचमुखी मंदिर, तारामंदिर, बैकुंडधाम, ज्यैष्ठगौरनाथ, विजयनगर के वैष्णवी दुर्गा मंदिर, शनि मंदिर, शीतला स्थान,काली स्थान, भूमफोड़ महादेव मंदिर, ओढ़नी तट स्थित कोसोरिया नाथ महादेव मंदिर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बाबा ब्रह्मदेव स्थान करनाबै, विशनपुर शिवालय सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर तक लगी रही. मंदिर परिसर के बाहर मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चे से लेकर अन्य वर्ग के लोगों ने मेले का आनंद उठाया. नव वर्ष के आगमन पर सुख शांति, समृद्धि के लिए शहर वासी व ग्रामीणों द्वारा कई मंदिरों अखंड कीर्तन एवं चंडी पाठ आयोजन किया गया.
शहर के तारा मंदिर परिसर में मंदिर समिति के द्वारा अखंड कीर्तन कार्यक्रम, विजयनगर के काली मंदिर, अखंड कीर्तन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 200 सौ से अधिक भक्त जनों ने खिचड़ी ग्रहण किया. वहीं वैष्णवी दुर्गा मंदिर में चंडी पाठ का आयोजन किया गया. गुरुधाम के पंडित द्वारा दुर्गा पाठ किया गया.
भोजन का लिया आनंद
नव वर्ष को लेकर झरना पहाड़, ज्येष्ठगौरनाथ, ककवारा पहाड़, ओढ़नी डैम, हनुमाना डैम, लक्ष्मीपुर डैम, विलासी डैम नाड़ा पहाड़ सहित अन्य पर्यटक स्थानों पर लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही.
लोग इन स्थलों पर पहुंच कर नये साल का जश्न मनाते हुए नजर आये. इन स्थानों पर सबो ने टोली बना-बना कर तरह-तरह के भोजन बनाने में जुटे हुए थे. इसके साथ ही डीजे के धुन पर सभी थिरक रहे थे. ज्यादा तर लोग भोजपुरी गाने को पसंद कर रहे थे. जो कई बार एक ही गाने को बाजा-बाजा कर डांस करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें