बांका : अब रात के साथ साथ दिन का भी पारा गिर गया है. तापमान में गिरावट के साथ कनकनी बढ़ गयी है. लगातार चल रही पछिया हवा से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को दिन में धूप थी लेकिन बुधवार को मेघ ने आसमान को घेरे रखा जिससे तापमान में कमी व पछिया हवा के कारण उसमें खास गरमी नहीं थी.
पूर्व बिहार में अगले दो तीन दिन तक लगातार पछिया हवा चलने की संभावना है. सबौर कृषि विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 2 जनवरी तक औसतन चार से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. बुधवार को दिन का तापमान 21 डिग्री और रात में 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कई स्थानों पर कुहासा छाने की संभावना है.
बालू संवेदक ने किया कंबल वितरण : बांका. ठंड को देखते हुए जिले के लोग अब आग्रणी भूमिका में आने लगे है. ठंड को देखते हुए गरीबों में बुधवार को कंबल का वितरण किया गया. जिले के बालू घाटों की निविदा कंपनी महादेव इनकलैव के द्वारा अमरपुर के ज्योष्ठगौर घाट के समीप राम नगर खैरा गांव में एक परिवार में तीन तीन कंबल और 1000 रुपये नगद दिये.
कंपनी के प्रभारी अमर सिंह तथा रूदल प्रताप सिंह के द्वारा कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान कंपनी के अधिकारी के साथ साथ पथरा के मुखिया अशोक यादव, विशनपुर पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, मकदुम्मा पंचायत के मुखिया मुनीलाल मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. गुरुवार को अमरपुर के ककना, राजपुर आदि गांवों में कंबल का वितरण किया जायेगा.