17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजेंद्र को कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

डॉ राजेंद्र को कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि फोटो 27 बांका 11 कार्यक्रम में उपस्थित कवि बांका. शहर स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को वर्ष 2015 की विदाई पर काव्य गोष्टी सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी. दिग्वंत साहित्यकार राधेश्याम राय, रघुनंदन यादव व चिकित्सक सह साहित्यकार डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर को दो […]

डॉ राजेंद्र को कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि फोटो 27 बांका 11 कार्यक्रम में उपस्थित कवि बांका. शहर स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को वर्ष 2015 की विदाई पर काव्य गोष्टी सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी. दिग्वंत साहित्यकार राधेश्याम राय, रघुनंदन यादव व चिकित्सक सह साहित्यकार डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अचल भारती संचालन शंकर दास ने की. अध्यक्ष ने बीते साल का विशेषण करते हुए कहा कि आते साल पर आगत कल का फैला नव स्वर्ण रश्मियों का लें अभी सीनचन पाती कर देगा कंचन-कंचन. कवि शंकर दास ने फर्क का परदा पास करते हुए कहा क्या फर्क पड़ता है इस बात से की गुलशन में एक ढ़ूढ़ न हो. कितना अच्छा होता एक मीनार का डह जाना, जिसकी कोई छाव न हो. महा सचिव नंदकिशोर कर्ण प्रेम धन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्नत ललात कांति मय मुख मंडल प्रखर वक्ता चिकित्सक साहिता नूरागी को श्रद्धांजलि कवि लक्ष्मण मंडल ने बीते साल का दर्द परोसते हुए अपनी बानी में कहा कि गुजर गये वो दिन गुजर गये वह साल, अपनी ही वो बेवसी में गुजर गया हर हाल. आशीष महासागर ने कहा कि मेरे होसो हवास पर क्यू छाई यह हवा शायद तेरी गली से गुजर की आयी है यह हवा. डॉ अलि इमाम ने कहा जूलम से पहले ए जालिमों क्या खता है बता दिजिये. शराब पर बेग कसते हुए सुनील कुमार सारंग ने कहा पियैह छेलोह त जिये छेलोह, फाटल धोती सीयै छेलोह. शिव कुमार सिंह ने अपने गजल में कहा कि इतना टूटा हूं की छूने से बिखर जाऊंगा, अब अगर और दुआ दौगे तो मर जाऊंगा. राम किशोर सिंह ने अपने गजल में कहा दिखता हूं दूर अपने को रह कर करीब भी मुझसा न होगा बदनसीब भी. प्रभाकर सुमन ने कहा मुदद से सोच रहा था मय यह चेहरा किस का है. एसकेपी स्कूल के शिक्षक व कवि प्रवीन कुमार प्रणव ने कहा तुम बहुत खूब सूरत हो घर की मूरत हो. इस मौके पर दिनानाथ प्राण सुखका, मो इसमाइल, अशोक पंडित, मयंक दत्ता सहित अन्य कवियों ने रचना प्रस्तुति की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें