बांका : नववर्ष के पूर्व ही डाक घर के उपभोक्ताओं को एक तोहफा दिया है. मंगलवार को उपभोक्ताओं के लिए एटीएम सेवा शुरू कर दी गयी है. इसका विधिवत उद्घाटन फीता काट कर भागलपुर डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा ने किया. अब ग्राहकों को डाक घर में जाकर पंक्तिबद्ध होकर पैसा निकासी करने हेतु घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
प्रधान डाकपाल एसके सुमन ने बताया कि ग्राहक के लिए पहल है. एटीएम सेवा पूर्व में सभी बैंकों से ही मिल रही थी. वही सेवा अब डाकघरों से भी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गयी है. बैंक का एटीएम कार्ड डाक घर के एटीएम में काम नहीं करेगा. सिर्फ डाक घर के एटीएम ही ग्राहकों सेवा देंगे. जिले के सभी 11 उप डाक घरों को इस सेवा से जोड़ दिया जायेगा.
ताकि ग्राहक अपने एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी कर सकें. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक महादेव प्रसाद दास बांका, सहायक डाकपाल बचत बैंक प्रभात कुमार, एमडी जैकब, अर्जुन दास, अमीत कुमार, अमर आचार्या सचिदानंद , अभय कुमार, शंभू पासवान, शैलेंद्र, जितेंद्र सिंह, राजीव रंजन, सुशील कुमार, सहित अन्य विभागी कर्मी व ग्राहक उपस्थित थे.