विज्ञान तरक्की का साधन है: डीइओयुनिवर्स फॉरवर्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजनफोटो 20 बांका 7 प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते डीईओ अभय कुमार व एनके प्रियदर्शी 8 सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक व श्रोतागण. प्रतिनिधि, बांका: नगर पंचायत क्षेत्र के नयाटोला में स्थित युनिवर्स फॉरवर्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेला रविवार को आयोजित किया गया. जहां विज्ञान से संबंधित कई स्टॉल मेले में लगाये गये थे. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने की. इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान तरक्की के साधन हैं. अगर इसका उपयोग सही रूप में किया जाये तो आने वाले समय में सभी देशों से मेरा देश आगे निकल जायेगा. खास कर बच्चों को इसके लिए अभी से जागरूक करना होगा. ताकि इस क्षेत्र में वो आगे चल कर अपना परचम लहरा सके. मेले में मुख्य रूप से न्यूटन के चकती नियम, स्पेक्ट्रम सोलर ऊर्जा, वाटर हारर्वेस्टिंग, सूई को पानी में तैराना, पन बिजली, उत्पादक प्लांट, छत के ऊपर खेती, नदी से बालू का दुष्परिणाम, पेंडूलम द्वारा अनुनाद की घटना, केसीका आकर्षण की घटना, प्रदूषण से बचाव संबंधित प्रोजेक्ट, ऊष्मा प्रावर्तक सहित अन्य प्रोजेक्ट स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर बीपीएस कॉलेज पूर्व प्राध्यापक प्रो. कौशल सिंह, स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर सिंह ने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति पर बच्चों की प्रशंसा की. वहीं स्कूल के डायरेक्टर आचार्य धर्म मित्रानंद अवधूत ने वर्तमान युग में वास्तविक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये. वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. उपस्थित अभिभावक ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल रूही प्रियदर्शी, नरेश कुमार प्रियदर्शी, मृगेंद्र कुमार सिंह, कमलेश कुमार पंडित, शबनम कुमारी, रितु कुमारी, वर्षा कुमारी, सुमित कुमार सहित अन्य स्कूली छात्र- छात्रा उपस्थित थे.
वज्ञिान तरक्की का साधन है: डीइओ
विज्ञान तरक्की का साधन है: डीइओयुनिवर्स फॉरवर्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजनफोटो 20 बांका 7 प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते डीईओ अभय कुमार व एनके प्रियदर्शी 8 सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक व श्रोतागण. प्रतिनिधि, बांका: नगर पंचायत क्षेत्र के नयाटोला में स्थित युनिवर्स फॉरवर्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेला रविवार को आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement