कब तक मिलेगा छात्रावास का लाभ फोटो 1 से 5 परिचर्चा की तसवीर 6 छात्रावास की तसवीर. – जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए बने छात्रावास में चल रहा है पुलिस कैंप.- छात्रावास निर्मित हुए लगभग सात वर्ष से अधिक हो चुका है. – जिले के गांव से लड़के बांका में किराये के मकान में रह कर करते हैं पढ़ाईप्रतिनिधि, बांका जिला मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग के लिए आरएमके उच्च विद्यालय के कैंपस में एक छात्रावास का निर्माण हुए पांच वर्ष से अधिक बीत चुका है. लेकिन अब तक इस छात्रावास का लाभ पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को नहीं मिल पाया है. उक्त छात्रावास में फिलहाल पुलिस कैंप किये हुए हैं. जबकि जिले के विभिन्न प्रखंडों से दूर दराज गांवों के सैकड़ों विद्यार्थी बांका शहर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि विद्यार्थी परिषद भी आजतक छात्रों की समस्याओं से अनभिज्ञ हैं. बहरहाल छात्रावास पर सरकारी महकमों के कैंप से छात्रों को छात्रावास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. क्या कहते हैं लाभुक विद्यार्थी: इस संबंध में लाभुक बच्चे जो बेलहर प्रखंड से सोनू कुमार व नीतीश कुमार बताते हैं कि दोनों एक किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. पिताजी किसान हैं घर से ज्यादा रुपयों की आस नहीं करते हैं टयूशन पढ़ा कर अपनी खुद की पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रावास का लाभ ऐसे में मिलता तो कुछ और बात होती. वही फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र से आये विरेंद्र कहना व अभिषेक यादव का कहना था छात्रावास का लाभ मिलता तो कही न कही थोड़ी आर्थिक परेशानी कम होती. जबकि कटोरिया प्रखंड से आये विजय कुमार का कहना था कि मुझे इस संबंध में मालूम ही नहीं था अब इसके लिए पहल किया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि छात्रावास को चालू करने के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है आशा है जल्द ही छात्रावास का लाभ बच्चों को मिलेगा.
कब तक मिलेगा छात्रावास का लाभ
कब तक मिलेगा छात्रावास का लाभ फोटो 1 से 5 परिचर्चा की तसवीर 6 छात्रावास की तसवीर. – जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए बने छात्रावास में चल रहा है पुलिस कैंप.- छात्रावास निर्मित हुए लगभग सात वर्ष से अधिक हो चुका है. – जिले के गांव से लड़के बांका में किराये के मकान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement