17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार

शंभुगंज : थाना क्षेत्र के मालडीह गांव में शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस ने शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के साथ मिल कर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले करुण शंकर शर्मा की पुत्री नेहा कुमारी का अपहरण दिल्ली से किया गया था, जिसकी प्राथमिकी लड़की के बड़े भाई ऋषि […]

शंभुगंज : थाना क्षेत्र के मालडीह गांव में शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस ने शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के साथ मिल कर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले करुण शंकर शर्मा की पुत्री नेहा कुमारी का अपहरण दिल्ली से किया गया था,

जिसकी प्राथमिकी लड़की के बड़े भाई ऋषि कुमार शर्मा ने शालीमार बाग थाना दिल्ली में कराया गया था. प्राथमिकी के आधार पर दिल्ली पुलिस स्थानीय थाना के सहयोग से मालडीह गांव से लड़का सूरज कुमार सिंह पिता स्व विजय प्रसाद सिंह व लड़की नेहा कुमारी को उनके घर से बरामद किया गया. अभियुक्त सूरज कुमार सिंह ने बताया कि हम दिल्ली में प्लास्टर का काम करते है. शालीमार बाग में एक ही मकान में नेहा कुमारी के पिता एवं अन्य परिवार के साथ रहते है.

लड़की नेहा कुमारी से एक वर्ष से प्यार था और दिल्ली से लड़की को लेकर बांका आकर 28 नवंबर 15 को कोर्ट में शादी कर अपने घर में रह रहे है. इधर, लड़की नेहा कुमारी ने बताया कि हम अपने मरजी से शादी किये है और सूरज कुमार के साथ ही रहेंगे. —-जनता दरबार में आये जमीन संबंधित कई मामले फोटो 19 बांका 2 : जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीण शंभुगंज. शनिवार को थाना परिसर में जमीन विवाद के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया.

जनता दरबार में उपस्थित सीओ अमलचंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के समक्ष जमीन के लिए नया एवं पुराना कई मामला आया. —चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शंभुगंज . मनरेगा भवन के सभागार में चार दिन से चल रहे हमारा गांव हमारी योजना के तहत आइपीपीई-टू का हमारा प्रयास हमारा विकास के तहत चल रहे प्रथम बेंच का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया.

प्रशिक्षक के रूप में पीओ दीपक कुमार शर्मा जीविका के प्रखंड परियोजन प्रबंधक सन्नी कुमार, मनरेगा के कनीय अभियंता राकेश कुमार, अमोद कुमार एवं जीविका के सामुदायिक समन्वयक अवधेश आचार्य द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को मनरेगा द्वारा चल रहे योजना की जानकारी दीनदयाल कौशल विकास योजना, जीविका के संबंध में आइपीपीई-2 के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया. मौके पर पीटीओ मनोज कुमार, पदमा कुमारी, शांति शरण देवी, सुलेखा देवी,

खुशबू कुमारी, राखी कुमारी आदि शामिल थे. —134 आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण शंभुगंज. समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम बिहार के द्वारा क्षेत्र के 134 आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. सामाजिक अंकेक्षण की जांच करने डीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि मिर्जापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे सहित सभी पंजी उपलब्ध पायी गयी एवं समाज के लोग जांच करने हेतु आ जा रहे थे.

सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने बताया कि मेरे द्वारा सात आंगनबाड़ी केंद्र पर ही सामाजिक अंकेक्षण का जांच किया गया. सामाजिक सर्वेक्षण के जांच के लिए बीडीओ, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य कर्मी को पंचायत स्तर पर लगाया गया. वहीं महिला पर्यवेक्षिका अपर्णा सिन्हा, ममता कुमारी, हीरा देवी द्वारा भी कई केंद्रों पर जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें