13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी गांव हमारी योजना का प्रशिक्षण संपन्न

हमारी गांव हमारी योजना का प्रशिक्षण संपन्न बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में चल रहे हमारी गांव हमारी योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को चौथा दिन संपन्न हो गयी. अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रखंड रिसोर्स टीम के द्वारा प्राप्त किये गये जानकारी की समीक्षा किया गया. जिस में क्षेत्र भ्रमण वस्तुस्थिति की जानकारी एवं […]

हमारी गांव हमारी योजना का प्रशिक्षण संपन्न बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में चल रहे हमारी गांव हमारी योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को चौथा दिन संपन्न हो गयी. अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रखंड रिसोर्स टीम के द्वारा प्राप्त किये गये जानकारी की समीक्षा किया गया. जिस में क्षेत्र भ्रमण वस्तुस्थिति की जानकारी एवं सर्व के माध्यम से सरकारी लाभों की प्राप्ति एवं जरूरतों को रख कर भोजन तैयार करने के वारे में समझाया गया. प्रशिक्षक के रूप में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश प्रसाद एवं जीविका के एलएमएस अखलेश कुमार ने दिया. इस मौके पर धर्मवीर, संजीव कुमार, विकास कुमार, जयप्रकाश, प्रियंका, मनीष, उमा कुमार आदि उपस्थित थे. ————–शादी के नीयत से नाबालिग को भगाया बेलहर. थाना क्षेत्र के निमीया गांव में शादी के नियत से एक नाबालिग को भगा ले जाने को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार गांव के ही गणेश यादव के पुत्र पारो यादव ने शादी की नीयत से बगल की एक नाबालिग को भगा लिया. लड़की के परिजन ने बताया कि वह साहबगंज उच्च विद्यालय टेस्ट परीक्षा देने आयी थी. उसी क्रम में उक्त युवक उसे भगा ले गया. इस घटना में भाई की पत्नी सरिता देवी के भी शामिल होने की बात कही गयी. जिससे आपसी विवाद चल रहा था. —————–चौथे दिन भी अपहृत का नहीं मिला सुराग बेलहर. थाना क्षेत्र के झरना गांव से अपहृत कुंदन कुमार यादव का चौथे दिन शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों का कहना है कि अभी तक ना तो कोई फोन आया है ना ही किसी तरह की फिरौती की मांग की गयी है. वहीं पुलिस लगातार छापेमारी कर युवक की बरामदगी में जुटी हुई है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस अपहरण की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. बहुत जल्द ही सफलता हाथ लगेगी. युवक को बरामद कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें