19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने बिहार सरकार की जमीन को कराया खाली

सीओ ने बिहार सरकार की जमीन को कराया खालीभारी संख्या में पुलिस बल तैनातसीपीआइ ने की ठंड से बचाव की मांग फोटो : 17 बांका 23: अतिक्रमण हटाता बुलडोजर17 बांका 24: भारी संख्या में पुलिस बल तैनात17 बांका 25 : समाहरणालय में पहुंचे पीडि़त करीब 35 वर्ष से उक्त जमीन था अतिक्रमितप्रतिनिधि, रजौनप्रखंड के नरीपा […]

सीओ ने बिहार सरकार की जमीन को कराया खालीभारी संख्या में पुलिस बल तैनातसीपीआइ ने की ठंड से बचाव की मांग फोटो : 17 बांका 23: अतिक्रमण हटाता बुलडोजर17 बांका 24: भारी संख्या में पुलिस बल तैनात17 बांका 25 : समाहरणालय में पहुंचे पीडि़त करीब 35 वर्ष से उक्त जमीन था अतिक्रमितप्रतिनिधि, रजौनप्रखंड के नरीपा गांव में पिछले 08 माह से 41 लोगों द्वारा अतिक्रमित बिहार सरकार की जमीन को प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमणमुक्त करा लिया. मालूम हो कि 41 महादलितों ने गैरकानूनी तरीके से बिहार सरकार की जमीन पर बड़ी-बड़ी झुग्गी-झोपड़ियां बना दी थी. घने अतिक्रमण के कारण उक्त जमीन होकर गांव के किसानों को खेत आने जाने में समस्या हो जाती थी. किसानों को उनके खेतों तक जाने से भी रोका जा रहा था. रजौन के अंचलाधिकारी सुमीत कुमार आनंद के नेतृत्व में सुबह के 10 बजे भारी मात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल रजौन के नरीपा गांव पहुंचा. कागजी कार्रवाई शुरू की और महज दो घंटे में ही जेसीबी ने 32 झुग्गी-झोपड़ियों को हटा दिया. इस दौरान अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासन पहले से ही मुस्तैद थी. पहले भी अतिक्रमणकारी प्रशासन व ग्रामीणों को मुहतोड़ जवाब दे चुके थे. इस वजह से इस बार महिला व पुरुष पुलिस बलों को मुस्तैद कराया गया. घरों को तोड़ने के पूर्व अंचलाधिकारी ने वहां के मुखिया व सरपंच के समक्ष सामान हटाकर घर तोड़वाया. ज्ञात हो कि नरीपा के ग्रामीणों ने एसडीओ कोर्ट में मामला दर्ज कराते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी थी. इसके बाद 17 अगस्त 2015 को रजौन के अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था. अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद नौ लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया था. लेकिन 32 लोग आदेश की अवहेलना कर डटे थे. इसे प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध, नाजिर पंकज कुमार, अमीन भवेश पंडित, राजस्व कर्मचारी जमील अख्तर व पुलिस बल मौजूद थे . इन पर था अतिक्रमण का आरोपउपेंद्र रजक, दिलीप रजक, मसोमात माला देवी, राजेंद्र रजक, सुमन, जुगल, बिष्णु, कमलेश्वरी, रूदल, राम दयाल, श्रवण, सुरेश, उमेश, श्याम ठाकुर, श्रीलाल शर्मा, सतीश शर्मा,प्रभाष शर्मा, आनंदी मंडल, आनंदी शर्मा, दिलीप शर्मा, शेखर, शर्मा, बबलू शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, गंगरू शर्मा, बाबू लाल शर्मा, जगदंवी, अमरेश सहित 41 लोगों को नोटिस दिया गया था. ———– सीपीआई ने की पीड़ितों को संरक्षण देने की मांगबांका. सीपीआई ने रजौन के नरीपा में अतिक्रमण हटाने कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गयी है. सीपीआई के जिला सचिव मनोहर शर्मा ने कहा कि 35 से अधिक महादलितों के घर को सीओ ने अपने आदेश से दिन में उजाड़ दया. वे सभी लोग 38 वर्ष से भी ज्यादा समय से रह रहे थे. कार्रवाई के बाद इस ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं. उन्होंने मामले की जांच की मांग की. और तत्काल पीड़ितों को राहत सामग्री देने की मांग की. ———पीड़ित पहुंचे जनता दरबारबांका. सीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के विरोध में नरीपा गांव के ग्रामीण जिलाधिकारी के पास पहुंचे. उन लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग काफी समय से उक्त स्थल पर रह रहे थे. ठंड के मौसम में अचानक इस कार्रवाई से वे आसमान तले आ गये. ग्रामीणों से जांच की मांग करते हुए राहत की गुहार लगायी. ——————–तरंग प्रतियोगिता का आयोजन रजौन. खेलकूद सह तरंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्रों में गुरुवार को किया गया. सभी सीआरसी से जुड़े प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं नें आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम के तहत एक सौ व चार सौ मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, क्विज सहित नौ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रजौन के बाल भारती सीआरसी में चार सौ मीटर के बालक दौड़ में मध्य विद्यालय उपरामा के नीतेश कुमार, चार सौ मीटर बालिका दौड़ में मध्य विद्यालय उपरामा की ही रानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में संबंधित स्कूलों के प्रभारी प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद थे. बाल भारती प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह व शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि सीआरसी से प्रथम श्रेणी से चयनित छात्र-छात्राएं अब बीआरसी के कार्यक्रम में भाग लेंगी. और वहां से चयनित होने के बाद बांका में भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें