12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार, नयी उम्मीद: दिन बहुरे ओढ़नी डैम का

नयी सरकार, नयी उम्मीद: दिन बहुरे ओढ़नी डैम का फोटो : 5 बांका 17 : ओढ़नी डैम की तसवीर नये साल आने पर उस ओढ़नी डैम पर लाखों सैलानी पहुंचते है जिसका शिलान्यास तत्कालीन सांसद मधुलिमये ने किया था. उक्त योजना के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. तत्कालीन सांसद ने […]

नयी सरकार, नयी उम्मीद: दिन बहुरे ओढ़नी डैम का फोटो : 5 बांका 17 : ओढ़नी डैम की तसवीर नये साल आने पर उस ओढ़नी डैम पर लाखों सैलानी पहुंचते है जिसका शिलान्यास तत्कालीन सांसद मधुलिमये ने किया था. उक्त योजना के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. तत्कालीन सांसद ने उक्त डैम का निर्माण क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई के साधन के तौर पर किया था लेकिन उनके कार्यकाल के बाद से आज तक उक्त योजना पूरी नहीं हुई है. इसकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है. तत्कालीन सांसद ने किया था शुभारंभकिसानों के लिए बनायी गयी थी योजनाअब तक नहीं हुई है योजना पूरी70 के दशक में किया था शुभारंभतीन करोड़ की प्राकलित राशि बांका. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए तत्कालीन सांसद मधुलिमये ने ओढ़नी डैम का निर्माण की योजना का शिलान्यास किया था. उक्त योजना उस समय में ओढ़नी जलाशय योजना के नाम से था जिसकी प्राकल्लित राशि तीन करोड़ थी. उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री कपूरी ठाकुर थे. सत्तर के दशक में जिस योजना की शिलान्यास की गयी थी वह आज तक पूरी नहीं हुई है. लेकिन इस अधूरी योजना पर भी नये साल पर हजारो सैलानी पहुंचते है और पिकनिक मनाते है. पिछले साल भी पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने किया था दौरानीतीश कुमार की पिछली सरकार के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी के कार्यकाल में विभाग के इंजीनियर व कई अधिकारियों ने ओढ़नी डैम का दौरा कर इसको पर्यटक के लिए सुविधा युक्त स्थान बनाने का डीपीआर तैयार करने की बात कहीं गयी थी. डीपीआर में कुर्सी, कॉटेज, पार्किंग, बागबानी सहित पहुंच पथ और सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस पिकेट खोलने की योजना थी. लेकिन उनके कार्यकाल के बाद अब यह ठंडे बस्ते में चली गयी है. कहां कहां के पहुंचते है सैलानी इस संबंध में ओढ़नी डैम के समीप के गांव बलिया मारा, कटेली, ककवारा, छत्रपाल, दुधिया तरी, खाबा, नुनिया बसार, गोडबा मारन, चौबटिया, खमारी सहित अन्य जगह के लोग नये साल पर ओढ़नी डैम पहुंचते है और जश्न मनाते है. क्या कहते हैं लोगजिले के लोगों का मानना है कि नीतीश कुमारी की नयी सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. वह अपनी पिछली सरकार के पर्यटन विभाग के डीपीआर को लागू कर दे ताकि यह डैम में पर्यटक पहुंचे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें