14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़छाड़ मामले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार

छेड़छाड़ मामले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार बौंसी. बौंसी के हाट स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग संचालक को महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की है. बताया जाता है कि उक्त कोचिंग में आवारा किस्म के 4 लड़कों की बैठकबाजी होती है, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. छेड़छाड़ से तंग […]

छेड़छाड़ मामले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार बौंसी. बौंसी के हाट स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग संचालक को महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की है. बताया जाता है कि उक्त कोचिंग में आवारा किस्म के 4 लड़कों की बैठकबाजी होती है, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं. छेड़छाड़ से तंग आकर एक महिला ने बौंसी थाना में आवेदन देकर कहा था कि तीन माह से कुछ आवारा युवक उनके मोबाइल पर गंदे मैसेज व कॉल करते हैं. तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने कोचिंग के संचालक को पकड़ कर पूछताछ की. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के बाद छानबीन की जा रही है. युवकों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. इसके बाद कारवाई की जायेगी. —————–पैक्स अध्यक्ष का पुनर्मतदान 10 को बौंसी. कैरी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए 10 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदान पत्र त्रुटिपूर्ण होने की वजह से मतदान को स्थगित कर दिया था. चुनाव आयोग का निर्देश मिलने के बाद यहां पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. 11 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. —————-विज्ञापन के झांसे से ठगी के शिकार हुए ताराकांत बौंसी. इन दिनों टीवी पर फर्जी विज्ञापनों के झांसे में आकर युवा वर्ग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बौंसी थाना क्षेत्र के फागा गांव में मिला है. गांव के ताराकांत झा, पिता शालिग्राम झा ठगी का शिकार हो गये. युवक ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि टीवी पर एक एक्टर का चेहरा पहचानने के बाद उसका जवाब दिया था. इसके बाद उसे फोन द्वारा बताया गया कि वह विजेता है. इसके बाद 3 लाख 50 हजार का चेक और सोने की अंगूठी डाक द्वारा भेजने की बात बतायी गयी. इसके एवज में 42 सौ रुपये डाकघर में जमा करने को कहा गया. 15 दिन बाद डाकघर से प्राप्त लिफाफे में लोहे की अंगूठी और फालतू लिफाफा भरा था. थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि डाकघर में दिये गये रुपये को वापस करवाया जाये. और इस प्रकार के काम करने वालों पर सख्त कारवाई की जाये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें