19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजी जांच में फंसा किसानों का डीजल अनुदान

कागजी जांच में फंसा किसानों का डीजल अनुदान शंभुगंज. सरकार किसानों को रबी फसल में डीजल अनुदान देन की बात कह रही है. लेकिन क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल की डीजल अनुदान राशि, आवेदन, जमीन की रसीद, डीजल पंप रसीद की जांच के चलते अब तक नहीं मिल पाया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु […]

कागजी जांच में फंसा किसानों का डीजल अनुदान शंभुगंज. सरकार किसानों को रबी फसल में डीजल अनुदान देन की बात कह रही है. लेकिन क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल की डीजल अनुदान राशि, आवेदन, जमीन की रसीद, डीजल पंप रसीद की जांच के चलते अब तक नहीं मिल पाया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि 19 पंचायत के रामचुआ में 107, छत्रहार में 75, पड़रिया में 147, कुर्मा में 59, मिर्जापुर में 206, परमानंदपुर में 409, गुलनी में 256, चुटिया में 126, पौकरी में 147, बैदपुर में 182, भरतशिला में 187, करसोप में 146, झखरा में 131, पकरिया में 279, वारसावाद में 296, मालडीह में 249 एवं कसबा में 136 कुल 3265 सामान्य जाति के किसान एवं अनुसूची जाति के 68 किसानों द्वारा डीजल अनुदान के लिए आवेदन दिया गया है. इसकी जांच प्रक्रिया अभी चल रही है. वहीं क्षेत्र के किसान उपेंद्र सिंह, अरविंद मिश्रा, रघु मंडल, महेश्वरी यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोग धान का फसल किसी तरह डीजल पंप से सिंचाई कर पैदा किया, लेकिन अभी तक डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है. हमलोग लाचार होकर धान कम दाम में बेच कर रबी फसल की बुआई कर रहे है, अगर अभी रबी फसल की बुआई नहीं करेंगे तो खेत की नमी खत्म हो जायेगी. वहीं बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि किसानों के आवेदन की जांच कर जल्द ही डीजल अनुदान दिया जायेगा. विदित हो कि पिछले वर्ष भी खरीफ फसल का डीजल अनुदान किसानों को कागजी जांच के नाम पर भुगतान नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें