13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह में भी हुई माइकिंग

बांका: भोजन के लिए महत्वपूर्ण समङो जाने वाले नमक पर भी अफवाह के कारण गुरुवार को महंगाई का कड़वाहट घुल गया. अफवाह ने प्रशासनके हरकत में आने से पहले नमक दुकानदारों को मालामाल कर दिया. अफवाह फैलते ही लोग दूर-दूर गांव एवं शहर से अपने नजदीकी दुकानों से नमक की खरीदारी के लिए निकल पड़े. […]

बांका: भोजन के लिए महत्वपूर्ण समङो जाने वाले नमक पर भी अफवाह के कारण गुरुवार को महंगाई का कड़वाहट घुल गया. अफवाह ने प्रशासनके हरकत में आने से पहले नमक दुकानदारों को मालामाल कर दिया. अफवाह फैलते ही लोग दूर-दूर गांव एवं शहर से अपने नजदीकी दुकानों से नमक की खरीदारी के लिए निकल पड़े. बहुतों को 150 रुपये प्रति किलो तक नमक मिला. नमक खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे रहे. अधिक पैसे अदा कर भारी संख्या में नमक की खरीदारी की. बहुत लोग को नमक नहीं मिलने के बाद निराश ही घर लौटे. अब शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के सजग होने के बाद नमक सामान्य कीमत पर बिका, जिसे लेकर खरीदारों में सुकून था. मगर अधिक पैसे खर्च कर साधारण नमक की भारी मात्र में खरीदारी करने वाले लोग अब बेचैन दिखे. डीएम बी कार्तिकेय ने भी नमक के स्टॉक उपलब्ध रहने एवं अफवाह में पड़ कर नमक न खरीदने की सलाह दी है. बाजार में सामान्य दर पर ही नमक बिक रहा है. शुक्रवार सुबह-सुबह प्रशासन द्वारा जनता को सजग करने के लिए माइकिंग करायी गयी.

शुक्रवार सुबह फिर अफवाह

बौंसी. सीओ महेंद्र प्रसाद को सूचना दी गयी की श्याम बाजार में नमक की ब्लैक बिक्री हो रही है. सीओ जानकारी पर थानाध्यक्ष के साथ वहां पहुंचे तो मामला अफवाह निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें