अमरपुर : अमरपुर प्रमुख की हत्या करने की योजना बना रहे अपराधियों में से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि अन्य अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस के सामने से भाग निकले. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवई चौक से सजौर जाने वाले मार्ग के पवई डीह के रिलायंस टावर के पास गुरुवार की रात तीन मोटरसाइकिल से अपराधि जुटे थे.
इस प्रखंड के प्रमुख मनोहर पंडित की हत्या की योजना बना रहे थे. जबकि अमरपुर पुलिस गुरुवार को मेले को लेकर रात्रि गश्ती में लगी थी. इसी दौरान पुलिस ने घेरा बंदी करने का निर्णय लिया. पुलिस ने सभी अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए दो तरफ से घेरा बंदी करने की योजना बनायी. घटना स्थल की ओर रवाना हुए. इसमें पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि अन्य अपराधी भाग निकले.
सरपंच का पुत्र है अपराधियों का सरगना!बताया जा रहा है कि अपराधियों का सरगना पंचायत की ही महिला सरंपच का पुत्र है, जो गिरफ्तार किया जा चुका है. वह बड़ी जानकीपुर के कैलाश दास का पुत्र लाखो दास है. पुलिस ने उसी की कमर से एक पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद किया है. जबकि दूसरा गिरफ्तार अपराधी भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर निवासी अंबिका यादव का पुत्र प्रभु कुमार है.
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को दिए गये बयान में भी प्रखंड प्रमुख की हत्या की योजना बनाने की बात कही है.तीसरे युवक को पकड़ने के लिए की जा रही है छापेमारीथानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मेले में गश्ती के दौरान दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ विवेका सिंह, शिवानंद यादव व सैप जवान शामिल थे. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.