धनतेरस को लेकर बाजार में रही भीड़महंगाई रही हावी, क्षमता के हिसाब से की खरीदारी फोटो 7 शिवाजी चौक के समीप बरतन दुकान पर लगी भीड़ – फोटो 8 गांधी चौक के समीप बरतन को पसंद करती महिलाएं – फोटो 10 गांधी चौक स्थित मोबाइल दुकान पर लगी भीड़ – फोटो 13 शिवाजी चौक पर लगा जाम – फोटो 14 ज्वेलर्स दुकान पर लगी रही भीड़ – फोटो 15 पूजन सामग्री की खरीदारी करती महिलाएं – फोटो 16 फ्रिज को पसंद करते ग्राहक – फोटो 17 डोकानिया मार्केट स्थित इलेक्ट्रोनिक दुकान पर लगी भीड़ – फोटो 19 मां लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की खरीदारी करते महिलाएं – फोटो 20 जाम के कारण अपने कंधे पर घरेलू समान को लेकर जाती महिला – फोटो 21 शिवाजी चौक पर लगी रही जाम पैदल चलना मुश्किल – फोटो 22 दिया मुटकी की खरीदारी करती महिलाएं बांका. सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. लोग अपने आवश्यकता के अनुसार सामान की खरीदारी करने में मशगूल रहे. वहीं बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ होने को लेकर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यह जाम खास कर शिवाजी चौक पर पूरे दिन दिखा. जाम लगते ही लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. लोग अपने कंधे पर समान रख कर रास्ते को बदल कर गली-कूचे होते हुए घर के लिए निकल रहे थे. हालांकि चौक पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन काफी भीड़ होने को लेकर जाम लगता रहा.बरतन दुकान पर लगी रही भीड़ सुबह से खरीदारी को लेकर महिला व पुरुषों की भीड़ बरतन दुकानों पर लगी रही. लोग छोटी मोटी समान को ज्यादा पसंद करते हुए खरीद रहे थे. इस संबंध में खरीदारी कर रही महिला नीतू कुमारी, सरिता सिंह, मुन्नी कुमारी ने बताया कि हर सामान पर महंगाई ही महंगाई देखी जा रही है. इसे लेकर लोग इस बार ऊंची मूल्य वाली सामग्री की खरीदारी नहीं कर रहे है. नियम को लेकर लोग चम्मच, बाल्टी, बरतन रखने वाला सेट, ग्लास, कप, डिस सहित कम मूल्य वाले समान की खरीदारी कर रहे है. पूजन सामग्री की दुकानों पर रही भीड़ दीपावली त्योहार के दिन मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा को अपने घरों में आस्था के साथ रख कर पूजा अर्चना करते है. जिसे लेकर सोमवार को मां लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा का खरीदारी के बाजारों में लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. वहीं मां की पूजा अर्चना को लेकर चुनरी, माला सहित पूजन की विभिन्न सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. इस संबंध में मूर्ति विक्रेता मनीष कुमार, सोनू कुमार, रूपेश कुमार ने बताया कि इस साल पेरिस की प्रतिमा को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. जिसका कीमत 20 रुपये से लेकर 300 रुपये में उपलब्ध है. दिया भुटकी की खरीदारी करते लोग दीपावली के दिन लोग अपने घरों में दिया भुटकी के साथ-साथ रंग बिरंगे बल्ब को लगा कर रोशन करते है. इसके साथ -साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर खुशियां मनाते है. इस त्योहार में ऐसी मान्यता है कि घर को साफ-सफाई के साथ रोशन करने व मां की पूजा अर्चना करने धन की प्राप्ति होती है. इसे लेकर लोग अपने घरों को रोशन कर मां की पूजा करते है. इसको लेकर बाजार में दिया, भुटकी, रंगीन बल्ब सहित अन्य समानों की खरीदारी कर रहे थे. मिट्टी के बने दिया भुटकी की भी दुकानों पर देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. ज्वेलर्स की दुकानों पर रही भीड़ धनतेरस के मौके पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जेवरात की दुकानों सुबह से देर शाम तक लगी रही. लोग अपने आमदनी के अनुसार जेवरात की खरीदारी कर रही थे. इसमें महिलाएं भीड़ ज्वेलर्स दुकानों पर ज्यादा देखी गयी. लोग चांदी के सिक्का, मछली, मां लक्ष्मी का बना सिक्का सहित अन्य जेवरात की खरीदारी कर रहे थे. इस संबंध में ज्वेलर्स विक्रेता सूरज कुमार ने बताया कि इस साल मार्केट में लोगों की भीड़ रही. लेकिन भीड़ के अनुसार मार्केट नहीं रहा. लोग ज्यादा छोटी समान की खरीदारी कर रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रही भीड़ टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलइडी सहित अन्य समानों की खरीदारी के लिए ग्राहक की भीड़ दुकानों पर दोपहर के बाद देखी गयी. इस दौरान शहर के डोकानिया मार्केट स्थित इलेट्रॉनिक दुकानों पर लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. जिसमें टीवी, एलइडी फ्रिज की खरीदारी कर रहे थे. इस संबंध में दुकानदार बमबम झा ने बताया कि ग्राहक इस बार ज्यादा एलइडी को पसंद कर खरीदारी कर रहे थे. तैयारी के अनुसार बिक्री बहुत कम हुई है. मोबाइल व बाइक शो रूम में रही भीड़ धनतेरस को लेकर शहर स्थित कई मोबाइल के दुकानों पर ग्राहक को ऑफर दिया जा रहा था. इस दौरान कई दुकानों पर एक मोबाइल के साथ एक मोबाइल सेट दिया जा रहा था. तो कहीं मोबाइल के साथ सिम फ्री में दिया जा रहा था. इसे लेकर लोगों की भीड़ मोबाइल दुकानों पर देर शाम तक लगी रही. इस दौरान शहर के शिवाजी चौक, गांधी चौक, डोकानिया मार्केट सहित अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. इस संबंध में मोबाइल विक्रेता मयंक कुमार, सोनू कुमार कुमार ने बताया कि इस बार अच्छी व न्यू मॉडल के सेट का मोबाइल को ज्यादा पसंद किये. वहीं मोटरसाइकिल की शो रूम में लोगों की भीड़ लगी रही. धनतेरस के कई दिन पूर्व में ऑर्डर किये ऊंची कीमत व न्यू लुक की गाड़ी की खरीदारी लोग कर रहे थे. इस दौरान शहर स्थित होण्डा शो रूम, बजाज, हीरो कंपनी के शो रूम में लोगों की भीड़ देखी गयी.
धनतेरस को लेकर बाजार में रही भीड़
धनतेरस को लेकर बाजार में रही भीड़महंगाई रही हावी, क्षमता के हिसाब से की खरीदारी फोटो 7 शिवाजी चौक के समीप बरतन दुकान पर लगी भीड़ – फोटो 8 गांधी चौक के समीप बरतन को पसंद करती महिलाएं – फोटो 10 गांधी चौक स्थित मोबाइल दुकान पर लगी भीड़ – फोटो 13 शिवाजी चौक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement