13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर पांच पदाधिकारी व छह बच्चे पुरस्कृत

बांका: बिहार स्टेट पावर स्टेशन बांका कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें विद्युत विभाग के पांच पदाधिकारी व कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए वरीय उप समाहर्ता सह जेल अधीक्षक ललित कुमार सिंह व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने सामूहिक रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. […]

बांका: बिहार स्टेट पावर स्टेशन बांका कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें विद्युत विभाग के पांच पदाधिकारी व कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए वरीय उप समाहर्ता सह जेल अधीक्षक ललित कुमार सिंह व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने सामूहिक रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उप समाहर्ता ने इस मौके पर कहा कि विद्युत कर्मियों के परिश्रम से आज बांका का सुदूर गांव देहात भी बिजली की रोशनी से चकाचौंध हो रहा है. ढिबरी युग से उठकर आज बांका के बच्चे तेज रोशनी में अध्ययन कर रहे हैं. बिजली बचाव के लिए सार्थक पहल की जरुरत है.

बांका विद्युत कार्यालय के लेखापाल भूदेव झा, प्रधान लिपिक अगम कुमार झा, बटन पट चालक धीरज कुमार संदेशवाहिका रीना घोष, रख रखावकर्मी बिहारी लाल कांति व अमरपुर के सहायक विद्युत अभियंता विपिन कुमार, कनीय सारणी पुरुष सिकंदर चुनिहारा, निबंध लेखन में अभिजीत राज, रोबिंस कुमार, आदित्य कुमार झा को प्रथम श्रेणी, श्रेणी दो में कुमार मंयक,अभिषेक राज, मिस सुप्रिया को चयनित कर सम्मानित किया गया. इस मौके एओएम गांगुली सहित अन्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें