हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में विकास संबंधी हो रहे कार्य व योजनाओं में अनियमितता की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है. वही दूसरी ओर बिचौलियों द्वारा सरकारी राशि का दुरूपयोग करते हुए इसे कमाने का जरिया बना लिया है.
बुधवार को जिप सदस्य कुमार कुलजीत ने प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यो का निरीक्षण किया. जिसमें बलवा पंचायत के चरगछिया से बट वृक्ष तक जाने वाली सड़क करीब एक वर्ष में ही जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है. पंचायत के पूर्व मुखिया विजय मंडल व ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व बीआरजीएफ योजना से पीसीसी सड़क बनी. लेकिन घटिया सामग्री से कार्य किये जाने का ही नतीजा है कि एक वर्ष में ही सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है. दूसरी ओर बलवा पंचायत के ही बैरगाछी, कुसाधार, लकड़ियापार पर करीब चार वर्षो से कल्वर्ट पुल निर्माणाधीन अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे करीब पांच सौ की आबादी प्रभावित हो रही है. खासकर महिला व छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य अधूरा रहने से बांस की बल्ली बनाकर आवागमन किया जाता है. इस क्रम में बच्चे व महिलाएं गिरने से जख्मी हो गये हैं. अभी पानी रहने से बच्चों को विद्यालय भेजने में डर बना रहता है कि कोई अनहोनी ना हो जाय. बलवा पंचायत में ही बन रही राजीव गांधी सेवा केंद्र के दीवार गिरने व छत की खराब स्थिति की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के उपरांत डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों के जांचों उपरांत दीवार को तोड़कर पुन: अच्छी तरह से बनाने का निर्देश दिया. इन विकास कार्य योजनाओं के निरीक्षण उपरांत जिप सदस्य श्री सिंह ने कहा कि सेवा केंद्र को देखने से प्रतीत होता है कि अभियंता व पीआरएस प्रमोद कुमार मंडल ने सरकारी राशि का दुरूपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती है. इन मामलों को डीएम प्रकाश कुमार को अवगत कराने व उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जायेगी.