साहित्यकारों को दिया जायेगा उचित सम्मान : डाॅ लखन रजौन. बिहार अंगिका अकादमी के अध्यक्ष डाॅ लखन लाल सिंह आरोही ने कहा है कि अंग क्षेत्र के कलाकारों व कवियों सहित साहित्यकारों को उचित सम्मान दिया जायेगा. साथ ही अंग क्षेत्र के हर जिलों में लोक रंग कार्यक्रम आयोजित कर अंगिका को बढ़ावा दिया जायेगा. जिसमें अंगिका लोकगीत लोकनृत्य सहित कविता व साहित्य को उभारने का कार्य होगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंगिका अकादमी का गठन किये जाने के बाद वे अंगिका भाषा को बिहार में उचित सम्मान दिलाने के सतत प्रत्यत्नशील है. क्षेत्र के अंगिका कवि व साहित्यकार जिनकी रचनाएं प्रकाशित नहीं हो सकी है और न ही सम्मान मिल सका है उनके रचनाओं को प्रकाशित कराकर अकादमी द्वारा उन्हे अनुदान भी मुहैया कराया जायेगा. अगलगी में चार घर जले रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र में आगलगी की दो अलग-अलग घटना में कुल चार घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कोतवाली गांव में घटी जहां करीब पौने दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. कोतवाली गांव में सर्वप्रथम सर्गुण सिंह के घर में चूल्हे की चिनगारी से लगी और आग की लपटों ने अनिरुद्ध सिंह व पागो सिंह के घर को जला दिया. ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया . वहीं दूसरी घटना धाय-हरणा-महगामा पंचायत के नत्थूचक गांव में घटी जहांं वार्ड सदस्य मो हबीब का घर जल कर नष्ट हो गया. वार्ड सदस्य ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है .
BREAKING NEWS
साहत्यिकारों को दिया जायेगा उचित सम्मान : डॉ लखन
साहित्यकारों को दिया जायेगा उचित सम्मान : डाॅ लखन रजौन. बिहार अंगिका अकादमी के अध्यक्ष डाॅ लखन लाल सिंह आरोही ने कहा है कि अंग क्षेत्र के कलाकारों व कवियों सहित साहित्यकारों को उचित सम्मान दिया जायेगा. साथ ही अंग क्षेत्र के हर जिलों में लोक रंग कार्यक्रम आयोजित कर अंगिका को बढ़ावा दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement