13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली गतिविधि पर रखें पैनी नजर

नक्सली गतिविधि पर रखें पैनी नजर चुनाव परिणाम को लेकर क्षेत्र में होगी विशेष निगरानी कटोरिया. कटोरिया स्थित आरक्षी निरीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया़ मीटिंग की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी ने की़ बैठक में उपस्थित कटोरिया पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपीध्यक्षों को क्षेत्र में बढ़ी नक्सली […]

नक्सली गतिविधि पर रखें पैनी नजर चुनाव परिणाम को लेकर क्षेत्र में होगी विशेष निगरानी कटोरिया. कटोरिया स्थित आरक्षी निरीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया़ मीटिंग की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी ने की़ बैठक में उपस्थित कटोरिया पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपीध्यक्षों को क्षेत्र में बढ़ी नक्सली गतिविधि को लेकर हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने का निर्देश दिया़ इसके साथ-साथ विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर भी क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु विशेष निगरानी रखने को भी कहा गया, ताकि कहीं भी आपसी सौहार्द व भाईचारा बिगड़ने की स्थिति नहीं बने़ उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, फरार अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाने एवं प्रतिदिन जगह बदल कर बाइक चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया़ दीपावली व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के सभी बैंकों एवं ईद-गिर्द के स्थानों की विशेष निगरानी व गश्ती करने को भी कहा गया़ इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं जयपुर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें