सड़क दुर्घटना में साइकिल चालक जख्मी
अमरपुर : अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग के कोल्ड स्टोर के समीप साइकिल चालक को जुगाड़ गाड़ी के धक्का लगने से शुक्रवार को एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर गांव के मनोज हरिजन अपने साइकिल से बाजार की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही जुगाड़ गाड़ी ने ठोकर मार दी.
जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उक्त जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था. हालांकि जुगाड़ गाड़ी चालक घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी लेकर भाग गया.