कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बूढ़ीघाट गांव में गुरुवार को कद्दू तोड़ने के क्रम में छप्पर से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला सन्नी मरांडी (28वर्ष) पति जीतन टुडू को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां डा एसडी मंडल द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नी मरांडी अपने घर के छप्पर पर कद्दू तोड़ने चढ़ी थी. संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे पत्थर पर गिरी, जिसमें उसे गंभीर चोटें लगी है.