हड़ताल के कारण दवा के लिए परेशान रहे मरीज के परिजन फोटो 14 बांका 1 : दवा दुकान के सामने एक साथ दुकानदार बौंसी : दवा दुकानदारों के देशव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर बौंसी में भी देखने को मिला. इसकी वजह से बुधवार को मरीजों व उनके परिजनों को दवा लेने में खासी परेशानी हुई. हालांकि दोपहर बाद दवा दुकानें खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली. मालूम हो की ऑल इंडिया ऑर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट ऍन्ड ड्रगिस्टस् एसोसिएशन के आह्वान पर भारत के समस्त दवा विक्रेताओं द्वारा देशव्यापी बंद रखा गया था. मुख्य रूप से केमिस्टों का कहना था कि आनलाईन फार्मेसी का विचार केमिस्टो को स्वीकार नहीं है. ऑनलाईन की वजह से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी. मरीजों के स्वास्थ्य एवं दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ की संभावना, ग्रामीण भारत में जीवन रक्षक दवाओं का होगा अभाव साथ ही इसकी वजह से आठ लाख केमिस्ट एवं 40 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे. संघ ने फार्मासिस्ट की समस्या का भी निदान करने की मांग की है. बंद को सफल बनाने में बौंसी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार भुवानियां, सचिव शिव कुमार साह, जिला सचिव सुमित साह, रमेश कुमार सिंह, राम अग्रवाल, राजीव सिंह, राजेश बजाज, पिंटु सर्राफ, मनीष अग्रवाल सहित काफी दुकानदार लगे हुए थे.
हड़ताल के कारण दवा के लिए परेशान रहे मरीज के परिजन
हड़ताल के कारण दवा के लिए परेशान रहे मरीज के परिजन फोटो 14 बांका 1 : दवा दुकान के सामने एक साथ दुकानदार बौंसी : दवा दुकानदारों के देशव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर बौंसी में भी देखने को मिला. इसकी वजह से बुधवार को मरीजों व उनके परिजनों को दवा लेने में खासी परेशानी हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement