पंजवारा : क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण पंजवारा व आसपास के क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है. क्षेत्र से गुजरने वाली चीर व सुखनियां नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने से निचले इलाके में बसे गांव में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है.
बीते एक माह से सड़क मार्ग की बदहाली ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इतना कुछ होने के बावजूद बीते 72 घंटे से पंजवारा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. कुल मिला कर पंजवारा बाजार एक टापू में तब्दील होकर रह गया है. इससे लोगों में रोष है.