19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, पीड़ितों को मिली सहायता

बांका: जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में लगातार तीन व्यक्तियों की मौत पर जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को शेष बचे दो मृत व्यक्तियों के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की राशि पंचायत सचिव विष्णुकांत यादव के द्वारा दी गयी. मुखिया देवेंद्र दास की पहल पर दोनों पीड़ित परिवारों को […]

बांका: जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में लगातार तीन व्यक्तियों की मौत पर जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को शेष बचे दो मृत व्यक्तियों के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की राशि पंचायत सचिव विष्णुकांत यादव के द्वारा दी गयी.
मुखिया देवेंद्र दास की पहल पर दोनों पीड़ित परिवारों को स्थानीय डीलर के माध्यम से 50-50 किलो चावल दिलाया गया. मृतक सुदीन भोक्ता की पत्नी वीणा देवी, एक वर्षीय लड़की करिश्मा कुमारी, ब्रेन मलेरिया से ग्रसित प्रदीप भोक्ता जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है की आठ माह की पोती पार्वती कुमारी व डेढ़ वर्षीय नतनी पारो कुमारी का बांका सदर अस्पताल में इलाज करा कर उन्हें घर भेज दिया गया. साथ ही सभी दवाओं की खुराक भी दी गयी. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम आशा व एएनएम कार्यकर्ता द्वारा पीड़ित परिवारों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

साथ ही पूरे गांव में खास कर पीड़ित परिवारों के घरों के आस-पास डीडीटी का छिड़काव किया गया. पीएचइडी के कर्मियों द्वारा सोमवार को ही गांव के चापानलों के पानी की जांच के लिए नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया था. चूंकि पानी की जांच में कुल 14 पारामीटर होता है, इसलिए रिपोर्ट बुधवार को आयेगा तब जाकर पता चलेगा कि पानी शुद्ध है या पानी में किसी प्रकार की गड़बड़ी है. हालांकि पानी में सबसे ज्यादा खतरनाक आर्सेनिक होता है, जो कि बांका जिला के पानी में नहीं है. इसके बाद आता है फ्लोराइड तथा आयरन यदि ये दोनों तत्व पाये जाते हैं, तो जमुआ गांव में इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन इस समस्या को दूर करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें