प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप बालू घाट पर रविवार की शाम में ट्रक की चपेट में आने से पोकलेन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घाट पर प्रतिदिन बालू लोड करने के लिए सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर पहुंचते हैं. इसी दौरान घाट पर ही बालू लदे एक ट्रक की चपेट में पोकलेन चालक आ गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना को देखते ही बालू लोड करने पहुंचे सभी वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगा, जिससे घाट पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी ने इसकी जानकारी घाट के संवेदक के साथ-साथ उनके मुंशी को दी गयी. सूचना मिलते ही मुंशी ने चालक की गंभीर स्थिति देख कर इलाज के लिए अपने साथ ले गया, जहां इलाज के दौरान पोकलेन चालक की देर रात में मौत हो गयी. चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेज कर मामले की जांच करायी जा रही है.
ट्रक के चपेट में आने से चालक की मौत
प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप बालू घाट पर रविवार की शाम में ट्रक की चपेट में आने से पोकलेन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घाट पर प्रतिदिन बालू लोड करने के लिए सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर पहुंचते हैं. इसी दौरान घाट पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement