बेलहर : प्रखंड अंतर्गत खड़ौदा-धौरी मुख्य मार्ग राजपुर गेट से राजपुर गांव तक बने प्रधानमंत्री सड़क योजना का अधूरा कार्य एवं गांव के बीच जर्जर पुल का निर्माण नहीं करने तथा चार साल में सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति किये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है.
ग्रामीणों ने नया पुल बनाने एवं सड़क मरम्मत की मांग की है. चार साल पूर्व लगभग सवा किलो मीटर तक का यह प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया था. सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया एवं जैसे-तैसे कर अधूरा छोड़ दिया गया था. इस सड़क के बीचों बीच वर्षों पुराना पुल जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है उसे भी नहीं बनाया गया. पुल की ऐसी स्थिति हो गयी है कि कोई भी भारी वाहन पास करता है तो पुल में कंपन होने लगती है जो कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है.
यदि यह पुल ध्वस्त हो गया, तो गांव का आवागमन पूर्णत: बाधित जायेगा. ग्रामीण सुमित्रा नंदन झा, त्रिपुरारि चरण झा, अजय कुमार झा, अनंत कुमार झा, हरि किशोर झा, कन्हैया झा, चंदा देवी, गोपाल ठाकुर, अशोक साव, विशेश्वर झा, राजेश सिंह, सुधीर कुमार झा, पप्पू सिंह, प्रकाश सिंह, राणा प्रताप सिंह सहित अन्य का आरोप है कि सड़क पर इतना पतली काली करण किया गया है कि सड़क पर घास उग गया है.
प्राक्कलन के अनुसार सड़क के दोनों किनारे छह-छह फुट मिट्टी की फिलिंग करना चाहिए जो केवल एक से डेढ़ फुट कर दिया गया है. ग्रामीणों ने सड़क योजना में किये गये घोर अनियमितता का विरोध करते हुए विभाग से जांच कर संवेदक पर कार्यवाही करने की मांग की तथा गुणवत्ता युक्त मरम्मत एवं अतिशीघ्र पुल के निर्माण की मांग की है.