बांका: आज ही बिहार के जमुई निवासी आशीष मिश्र निर्मित पहली बड़ी हिंदी फिल्म ‘रक्त-एक रिश्ता‘ देश-व विदेश में रिलीज होने जा रही है. इसका प्रमोशन पिछले दिनों किया गया था. फिल्म के कलाकार अजरुन महाजन, श्वेता भारद्वाज, शीन शाहावादी, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, फरीदा जलाल आदि हैं.
इस फिल्म के निर्माता जमुई चकाई के बटपार निवासी दिलीप मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र ने बताया कि रक्त एक रिश्ता एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर व रोमांस मूवी है. मुंबई में लंबे संघर्ष के बाद निर्माता के रूप में उनकी बड़े बजट कि हिंदी फिल्म रिलीज हो रही है. जमुई के आशीष का बांका विजय नगर से भी गहरा रिश्ता है. इस मूवी के रिलीज होते ही बिहार के एक और लाल का बॉलीवुड में प्रवेश हो जायेगा. मां तारिणी फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘रक्त‘ एक रिश्ता का निर्माण वे अपने छोटे भाई अमित मिश्र के साथ मिल कर कर रहे है. बिहार के पटना व झारखंड के रांची, देवघर व धनबाद में भी यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखायी जायेगी. फिल्म के निर्देशक आदी ईरानी और शिव रिंदन है. गीत पंछी जलोनवी व संगीत डब्बू मलिक का है. फिल्म के गाने में आवाज सुनिधि चौहान, अमल मल्लिक, आकृति कक्कड़ आदि ने दिया है.