13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायदेमंद है सोयाबिन की खेती

बांका:कृषि विज्ञान केंद्र बांका में बुधवार को डॉ आर पी शर्मा विभागाध्यक्ष, सस्य बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 24वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ यूएस जायसवाल ने किसानों की समस्याओं को सुना. और इसका समाधान बताया. केंद्र के सभी वैज्ञानिकों को […]

बांका:कृषि विज्ञान केंद्र बांका में बुधवार को डॉ आर पी शर्मा विभागाध्यक्ष, सस्य बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 24वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ यूएस जायसवाल ने किसानों की समस्याओं को सुना. और इसका समाधान बताया. केंद्र के सभी वैज्ञानिकों को सलाह दिया गया कि वे अपने विषय से संबंधित वैसा प्रक्षेत्र अनुसंधान करें, जो किसानों के लिए सुलभ हो तथा इस सूक्ष्म जलवायु के अनुकूल हो.

केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा ने केंद्र के प्रगति प्रतिवेदन तथा प्रस्तावित कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. किसान श्री मुकेश कुमार ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान हेतु स्थानीय स्तर पर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही, मो जावेद अंसारी ने दूधिया मालदह के फल की गुणवत्ता में आ रही कमी के संदर्भ में बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया एवं श्री राजप्रताप भारती द्वारा पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन हेतु प्रशिक्षण देने की बात कही. सहनिदेशक प्रसार शिक्षा डॉ यूएस जायसवाल ने किसानों को बगीचे में अंतवर्ती खेती करने की सलाह दी तथाकटोरिया, चांदन, बेलहर एवं फुल्लीडुमर प्रखंड में आंवला, मौसमी, अमरूद बेल इत्यादि फलदार वृक्ष लगाने की सलाह दी.

डॉ आरपी शर्मा ने ऊंची भूमि में सोयाबीन की खेती करने की सलाह दी. सोयाबीन में प्रोटीन काफी मात्र में पाया जाता है एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी इसकी खेती काफी लाभकारी है. केंद्र के वैज्ञानिकों को उन्होंने मड़ुआ, कोदो, सांवा आदि पर अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण लगाने की सलाह दी.
किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी
डीएओ संजय कुमार ने कृषि विभाग, बिहार सरकार से संचालित अद्यतन योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया. मौके पर जिला गत्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाह, डॉ धर्मेद्र कुमार, रघुबर साहू, संजय कुमार मंडल , कर्मी चौधरी नरेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, राजीव रंजन, देवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें