13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं हटा अतिक्रमण, रिक्शा चालक आखिर जायेंगे कहॉ

बांका : इस वक्त जब शहर का पारा 40 के पार पहुंच गया है, सभी छांव की तलाश में इधर उधर, पेड़ के नीचे शरण लेते हैं ऐसे में रिक्शा चालक कड़ी धूप में खड़े रहते हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इधर मूकदर्शक बने हुए हैं. शहर में दो-दो रिक्शा पड़ाव है. दोनों रिक्शा पड़ाव पर […]

बांका : इस वक्त जब शहर का पारा 40 के पार पहुंच गया है, सभी छांव की तलाश में इधर उधर, पेड़ के नीचे शरण लेते हैं ऐसे में रिक्शा चालक कड़ी धूप में खड़े रहते हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि इधर मूकदर्शक बने हुए हैं. शहर में दो-दो रिक्शा पड़ाव है. दोनों रिक्शा पड़ाव पर दबंगों का अवैध कब्जा है.

गरीब और लाचार रिक्शा चालक आखिर इस भीषण गरमी में कहां जायेंगे. प्रभात खबर ने रिक्शा चालकों के लिए छांव की व्यवस्था के लिए शुक्रवार के अंक में रिक्शा पड़ाव पर अवैध कब्जा शीर्षक के नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता तो हद ही पार कर गयी कि खबर छपने के बाद भी 24 घंटे में पड़ाव को खाली नहीं कराया गया.

नगर पंचायत मौन शहर के नागरिकों की सुख सुविधा के लिए नगर पंचायत में अधिकारी से लेकर वार्ड पार्षद तक रहते हैं. इतने लोगों के रहने के बाद भी शहर की स्थिति नारकीय स्थिति में है. शहर के चौक चौराहे पर वैसे ही गंदगी फैली रहती है. रिक्शा पड़ाव पर दबंगों का कब्जा है लेकिन फिर भी नगर पंचायत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत का कहना है कि जल्द ही शेड को मुक्त करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें