– नदी का भी जल स्तर गिरा- नदी का पानी पीने को है विवश फोटो 28 बांका 5 : नदी में पानी लेने पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत को सांसद द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया गया है. इस दिन कोल्हासार का नाम आदर्श ग्राम के रूप में जाना गया तो गांव के लोग फूले नहीं समा रहे थे कि अब सांसद द्वारा गोद लिये गये गांव हर सुविधा से लैस होंगे. यहां के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी गांव में एक चापानल नहीं लगायी गयी है. पेयजल की समस्या लोगों को इतना संकट दे रही है कि लोग जब अपना बरतन लेकर नदी जाते है तो आंख से आंसू गिरने लगते हैं. ग्रामीण सुभाष रजक ने बताया कि पेयजल की समस्या से दर्जनों गांव वंचित है. नदी का जल स्तर भी नीचे चल गया है. लोग नदी के जल से ही अपनी प्यास बुझा रहे हैं. लोग अपने घर में पेयजल की समस्या को देखते हुए मवेशी नहीं रखना चाह रहे हैं. लोगों का कहना है कि बहुत ज्यादा परिश्रम कर लोग पानी लाते हैं, लेकिन मवेशी को नदी से पानी लाकर कितना पिला पायेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि जो विश्वास आज से सात माह पूर्व जगा था वह अब अंधविश्वास में बदल रहा है. चाहे कोई भी प्रतिनिधि या प्रशासन क्यों ना हो वो लोगों की मजबूरी पर कभी ध्यान नहीं देते हैं.
सात माह के बाद भी आदर्श ग्राम में नहीं लगा है चापानल
– नदी का भी जल स्तर गिरा- नदी का पानी पीने को है विवश फोटो 28 बांका 5 : नदी में पानी लेने पहुंचे ग्रामीण प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत को सांसद द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया गया है. इस दिन कोल्हासार का नाम आदर्श ग्राम के रूप में जाना गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement