जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र में इन दिनों चेचक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिग्घी बांध गांव में अर्जुन यादव की पत्नी, पुत्र जियालाल, मुरारी यादव, गीता देवी सहित आधा दर्जन लोग चेचक की चपेट में हैं. आसपास के लोगों में चेचक का भय गहराता जा रहा है. गांव के लोग इसे दैविक प्रकोप मान कर घर में पूजा पाठ कर रहे हैं.
इस संबंध में प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ पी झा ने बताया कि छोटे बच्चों एवं अधिकतम 20 वर्ष तक के युवकों में चेचक ज्यादा फैलता है. यह एक प्रकार का वायरल डिजिज है. जयपुर क्षेत्र में जांच कर संबंधित उपाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा. क्या है लक्षण चेचक के प्राथमिक लक्षण में पहले बुखार फिर सर्दी या फिर सर्दी व बुखार साथ-साथ आता है.
बुखार के दूसरे-तीसरे दिन फोड़ा निकलने लगता है. इस फोड़े का आकार बड़ा होता है, जो उजलापन लिये हुए रहता है. मरीज को पूरे शरीर में दर्द होता है. खांसी व बुखार भी रोग के लक्षण हैं. इस संक्रमित रोग से बचाव के लिए चाहिए कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें.
मरीज को ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ खिचड़ी, खीर आदि देना चाहिए. इस रोग से मुक्ति के लिए कोई ठोस उपाय अब तक नहीं है. बुखार कम करने के लिए क्रोसिन टेबलेट दें व इलेक्ट्रॉल पाउडर पिलाएं.