19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालटेन युग में जी रहे हैं भरतशिला पंचायतवासी

शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला पंचायत अंतर्गत कानी मोड़ गांव में आजादी के बाद भी अब तक बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण लालटेन युग में जी रहे हंै. सरकार द्वारा बार-बार घोषणा की जा रही है कि हर गांव में बिजली व सड़क सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन कानी मोड़ गांव में सड़क […]

शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला पंचायत अंतर्गत कानी मोड़ गांव में आजादी के बाद भी अब तक बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण लालटेन युग में जी रहे हंै. सरकार द्वारा बार-बार घोषणा की जा रही है कि हर गांव में बिजली व सड़क सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन कानी मोड़ गांव में सड़क एवं बिजली की कोई सुविधा नहीं है. यह गांव शंभुगंज खेसर मुख्य पथ से लगभग एक किलो मीटर दूरी पर है. ग्रामीण विवेकानंद झा, शंकर पाठक, मुकेश पाठक, हरे कृष्ण झा, आशीष झा सहित अन्य ग्रामीण ने बताया कि 1987-88 में एक बार बिजली का पोल तार दिया गया था.ग्रामीणों के बीच कुछ दिन बिजली आपूर्ति भी हुई था, लेकिन चोर द्वारा पिपरा के पास बिजली का तार काट देने के बाद से आज तक बिजली आपूर्ति बाधित है. इनलोगों ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत एक वर्ष पूर्व सर्वेक्षण किया गया था. तब इन लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही बिजली गांव में पहुंचेगी, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहंुची. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इनलोगों का कहना था कि अगर वर्षा के पूर्व बिजली नहीं आयी, तो इसके लिए आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें