बाराहाट : युवा जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र चौहान का चयन किया गया. रविवार को बीस सूत्री कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान श्री चौहान के चयन पर मोहर लगी. चयन प्रक्रिया के दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिला संयोजक मनीष कुमार ने उन्हें इस आशय का पत्र सौंपा.
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त पार्टी के युवा अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान से पार्टी के विस्तार के लिये एक जुट होकर निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की. वहीं अपने चयन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन के बाद पार्टी के विस्तार के लिये हर संभव भरोसा दिलाया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार, जिला सचिव मिथिलेश कुमार, हेमंत कुमार, राजेश कुमार, मनोरंजन मिश्र, जय प्रकाश साह सहित क ई अन्य मौजूद थे.