19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का शोषण कर रही है केंद्र सरकार : विधायक

फोटो नंबर 14 बांका 16 : बैठक में उपस्थित विधायक मनीष कुमारप्रतिनिधि प्रतिनिधि, धोरैया/ बाराहाटकेंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. केंद्र सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली है. उक्त बातें शनिवार को विधायक मनीष कुमार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में प्रखंड कार्यालय में उपवास कार्यक्रम में शिरकत करते […]

फोटो नंबर 14 बांका 16 : बैठक में उपस्थित विधायक मनीष कुमारप्रतिनिधि प्रतिनिधि, धोरैया/ बाराहाटकेंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. केंद्र सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली है. उक्त बातें शनिवार को विधायक मनीष कुमार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में प्रखंड कार्यालय में उपवास कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहीं. विधायक ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी इस काले विधेयक का प्रतिकार कर दिल्ली की गद्दी हिलाने का काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी सरकार की इस गैर लोकतांत्रिक कदम के बारे में आमलोगों को भी जानकारी देने का आह्वान किया. अध्यक्षता बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां ने की. मौके पर अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष मजहर अंसारी, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, उमेशचंद्र रजक, मनमोहन पासवान, मनोज मंडल, विकास मंडल, अरुण सिंह, मंतलाल चौहान, शंकर चौहान, रामलाल चौहान, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, शिवप्रसाद मंडल, मो आजाद, मो नसीर, मो रज्जाक, शत्रुघ्न सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, पंकज कुमार, पैक्स अध्यक्ष मंजूर आलम, उमेश मंडल, विनोद विनायक, विजय महतो, अवधेश सिंह, सुबोध मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश मंडल ने की. मौके पर अल्पसंख्यक सेल बाराहाट के अध्यक्ष मोहम्मद दीदार राम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कपिल राम, रमेश मंडल, सुरेंद्र चौहान, राजेश मंडल, मो नियाजउद्दीन, सुरेश यादव, अरविंद चौहान, मोहम्मद जमाल राम, कुद्दूस राम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें