बिहार के नौजवानों को अब विकास के रास्ते पर ले जाने वाले दल को चुनने की जरूरत है. 47 वर्षो तक कांग्रेस 15 वर्षो तक लालू व राबड़ी, 8 वर्षो तक नीतीश ने शासन किया फिर भी बिहार राज्य पिछड़ा क्यों है? उक्त बातें बांका जिले के अमरपुर पुस्तकालय के प्रांगण में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो बिजली, पानी, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता दी जायेगी. नीतीश कहते थे बिजली नहीं तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं के ओर इशारा करते हुए उन्होंने पूछा क्या बिहार के हर गांवों में बिजली पहुंच गयी. चुनावी वर्ष होने के चलते हर घर तक लोजपा कार्यकर्ता अपनी सरकार की उपलब्धि को घर घर तक जाकर बताएं. बिहार सरकार की नीति का पर्दाफाश करें. इसके पूर्व लोजपा की जिलाध्यक्ष बेबी यादव, दलित सेना के अध्यक्ष विजय पासवान, वरीय कार्यकर्ता रीगन सिंह, लोजपा प्रवक्ता विपिन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अमरपुर की सीमा में प्रवेश करते ही गरम जोशी के साथ स्वागत किया.
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने मंच की और मुखातिब होकर चिराग का अभिवादन किया. हालांकि इस कार्यक्रम में कई नेता अपने को विधानसभा प्रत्याशी मान कर अपने अपने समर्थन में नारे लगवा रहे थे. चिराग पासवान ने भीड़ को देख कर लोगों का अभिवादन गर्म जोशी के साथ किया.
जबकि कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. कार्यक्रम में मंच संचालन दलित सेना के जिला अध्यक्ष विजय पासवान ने किया. जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बेबी यादव ने किया. इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष श्री मति यादव ने कहा कि जिस प्रकार से एक महादलित को प्रताड़ित करते हुए सत्ता से बेदखल कर दिया गया है इसका जवाब आने वाले समय में बिहार की जनता लालू, नीतीश के साथ साथ उनके सहयोगी दलों को देगी. वहीं दलित सेना के अध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार को बदल कर एनडीए के सरकार को सत्ता में लाया जाय. इस मौके पर रीगन सिंह ने कहा कि इस विधानसभा की जनता उनके (लोजपा) के साथ है. अमरपुर सहित पांचों विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी क जीत होगी. इस मौके पर जिला प्रभारी राजेंद्र विश्वकर्मा, आनंद शंकर, मुन्नी देवी, अनिल कुमार, जवाहर पासवान सहित नेता मौजूद थे. साथ ही चिराग पासवान को अपने संसदीय क्षेत्र जमुई निकले के दौरान बल्लीकित्ता चौक पर स्वागत लोजपा नेता मूसो पासवान, रधुनंदन कापरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया.