17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेनिंग कॉलेज परिसर में स्वछता नदारथ, प्रबंधन है लापरवाह

फोटो: 15 बांका-2: ट्रेनिंग कॉलेज जहां पसरा है गंदगी बांका: जिला प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास का पाठ प्रशिक्षणार्थी को पढ़ाया जा रहा है. प्रशिक्षक छात्रों को प्रतिदिन स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक सरोकार से जुड़े तथ्यों से अवगत भी कराते हैं. ऐसी बातें बस व्याख्यान कक्ष तक ही सीमित रहता […]

फोटो: 15 बांका-2: ट्रेनिंग कॉलेज जहां पसरा है गंदगी बांका: जिला प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास का पाठ प्रशिक्षणार्थी को पढ़ाया जा रहा है. प्रशिक्षक छात्रों को प्रतिदिन स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक सरोकार से जुड़े तथ्यों से अवगत भी कराते हैं. ऐसी बातें बस व्याख्यान कक्ष तक ही सीमित रहता है. इसका अनुपालन किस कदर कॉलेज में हो रहा है .छात्र इस विषय में बताते थकते नहीं हैं. उनका कहना है कि कॉलेज कैंपस में दो शौचालय एवं एकमात्र चापानल हैं जिसकी बदहाली यहां के स्वच्छता की पोल खोल रहा है. शौचालय में दरवाजे तो हैं पर वह न तो अंदर से बंद होता है एवं न ही उसमें पानी की व्यवस्था है. ऐसे में शौचालय जाने के लिए छात्रों को कक्षा छोड़कर ही जाना पड़ता है. चापानल के ईद गिर्द गंदगी पसरी रहती है. नल पर पाट नहीं होने के कारण पानी इसकी जड़ में ही जमा रहता है.कहते हैं छात्र: छात्र- छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन सभी समस्याओं से वर्षों से अवगत हैं उनकी लापरवाही का नतीजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. जबकि प्रत्येक वर्ष व्यवस्था के नाम पर सभी शुल्क लिये जाते हैं. कहते हैं प्राचार्य : सफाई के नाम पर पूछे जाने पर प्राचार्य जयकांत पासवान ने कहा कि छात्रों की शिकायत वाजिब है. अब नये सिरे से कॉलेज में सभी प्रकार की व्यवस्था हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें