19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी परीक्षा की तैयारी पूरी

बांका: स्नातक स्तरीय बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी लगभग पूरी है. जिला प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर के केंद्राधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्या मंदिर में शिक्षकों को बताया कि 1200 अभ्यर्थियों की […]

बांका: स्नातक स्तरीय बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी लगभग पूरी है. जिला प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर के केंद्राधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्या मंदिर में शिक्षकों को बताया कि 1200 अभ्यर्थियों की परीक्षा इस केंद्र पर 16 फरवरी को होगी. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 23 फरवरी की परीक्षा के लिए भी यहां केंद्र बनाये गये हैं.
वीक्षकों को मिली जिम्मेवारी
वीक्षकों को अपने कक्ष में प्रश्न पत्र के पॉकेट को मुख्य वीक्षक एवं सहायक वीक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर के बाद फाड़ना है. परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र का सील टूटेगा. परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट यानि 2:15 बजे दिन के बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति वीक्षक नहीं देंगे. प्रत्येक डेस्क बेंच पर दो छात्रों को बैठने की अनुमति है. प्रत्येक प्रश्न पत्र के पॉकेट में प्रश्न पत्र आयोग द्वारा क्रमबद्ध लगाये हैं जो विभिन्न प्रकार के सेंटों के हैं. जिस डेस्क पर छात्र उपस्थित नहीं है उनके डेस्क पर भी प्रश्न रख दिया जाना है. कक्षा में वीक्षक यू आकृति में आगे से पीछे की ओर बैठे छात्रों में प्रश्न पत्र वितरित किया जायेगा. अनुपस्थित अभ्यर्थी के प्रश्न व कॉपी को उसी पॉकेट में शील्ड कर संबंधित केंद्राधीक्षक को सहायक वीक्षक सौंपेंगे. वीक्षक किसी प्रश्नपत्र को नहीं पढ़ेंगे.
निर्धारित अवधि के बाद ही छात्र स्थान छोड़ेंगे. अभ्यर्थियों का फोटो, हस्ताक्षर, प्रश्न पत्र व उत्तर क्रमांक सहित अन्य प्रविष्टियों के मिलान के बाद ही वीक्षक हस्ताक्षर करेंगे. संभव है कि बहुत से अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर प्रपत्र में छोड़ दिया हो उन्हें रिक्त कॉलम को भरवाना व मिलान करना है. अनुपस्थित अभ्यर्थी के कॉलम को वीक्षक लाल बॉल पेन से अंग्रेजी में एबसेंट लिखेंगे. किसी भी प्रकार के संदेह पर केंद्राधीक्षक संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे.
अभ्यथियों के लिए निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, पेजर,ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, कैमरा,लॉग बुक, स्लाइड रुल व अन्य किसी प्रकार का कोई संयंत्र अपने पास नहीं रखना है. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर बनाये गये काउंटर पर ही मोबाइल संबंधित कर्मियों को सुपुर्द कर देना है. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र साथ ले जाने की सुविधा है. परीक्षा कक्ष में छात्रों को सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित के लिए एनसीइआरटी, बीएसइबी एवं आईसीएसइ की एक एक किताब यानि अधिकतम तीन टैक्सट बुक ले जाने की इजाजत है.
ऐसे छात्र भी होंगे परीक्षा में शामिल
वैसे छात्र जिन्हें किसी कारणवश अपना प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो पाया है किंतु उनका परीक्षा केंद्र पर पत्रक उपलब्ध है. केंद्राधीक्षक को हस्तलिखित आवेदन में अपने पात्रता संबंधी दावे का जिक्र करने पर परीक्षा देने की अनुमति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें