बाराहाट: धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति को जानने जिला की एक टीम ने बाराहाट गोदाम का दौरा किया. शनिवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र पहुंचे डीएसओ एके ठाकुर ने गोदाम इंचार्ज से प्रखंड में धान खरीद पर विस्तृत चर्चा की.
हालांकि इस दौरान अधिकारी के समक्ष बीसीओ बीते दो फरवरी से क्षेत्र के किसानों एवं पैक्स अध्यक्षों से लिये गये धान की रसीद और उनका डाटा बेस सहित आवश्यक कागजात नहीं पेश कर पाये, जिस पर अधिकारी ने अतिशीघ्र धान खरीद के कागजात की पंजी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने गोदाम इंचार्ज को रोस्टर के मुताबिक किसानों एवं पैक्स अध्यक्षों से धान खरीद करने के लिए जरूरी कागजात प्रस्तुत किये बगैर धान खरीद न करने की सख्त हिदायत दी.
हालांकि धान खरीद के अभी मात्र पांच दिन हुए हैं और इस दौरान मुख्यालय स्थित गोदाम भरने के कगार पर है लेकिन अब तक खरीदे गये सरकारी धान उठाव की कोई व्यवस्था फिल वक्त नहीं दिखलायी पड़ रही है. धान खरीद पर एक बार फिर ग्रहण लगने के अनुमान है. इस बीच जांच अधिकारी ने बताया की धान उठाव के लिए योजना तैयार की जा रही है. प्रखंड में किसी भी स्थिति में धान खरीद प्रभावित नहीं होगी. इस दौरान राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एस कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.