13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रमुख सहित दो ने किया नामांकन

फोटो : 5 बांका 1 : परचा दाखिल करती प्रत्याशी प्रतिनिधि, धोरैयापंचायत उप निर्वाचन के तहत प्रखंड के दो पंचायतों में होने वाले उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन के पांचवें दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड के सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद को लेकर होने वाले उप […]

फोटो : 5 बांका 1 : परचा दाखिल करती प्रत्याशी प्रतिनिधि, धोरैयापंचायत उप निर्वाचन के तहत प्रखंड के दो पंचायतों में होने वाले उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन के पांचवें दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड के सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद को लेकर होने वाले उप चुनाव के लिए पूर्व प्रमुख अन्नु आर्या व जागो देवी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाल मुकुंद गौतम के समक्ष नामांकन किया. वहीं लौंगाय पंचायत में पंच पद के लिए पांचवें दिन तक एक भी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किया. गौरतलब हो कि तत्कालीन प्रमुख अन्नु आर्या के उम्र संबंधी विवाद को लेकर पदच्यूत किये जाने के बाद सैनचक सीट पर उप चुनाव हो रहा है. चुनाव लड़ने की वास्तविक उम्र पूरा हो जाने के कारण तत्कालीन प्रमुख दोबारा चुनाव मैदान में हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि छह फरवरी तक नामांकन, नौ को समीक्षा तथा नाम वापसी की तिथि 11 फरवरी को निर्धारित की गयी है. मतदान एक व मतगणना दो मार्च को होगी. नामांकन के मौके पर प्रमुख राधा देवी, जदयू नेता उमाशंकर सिंह, उप प्रमुख असलम खान, पंसस उमाशंकर ठाकुर, युवा जदयू अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश आर्या आदि उपस्थित थे. इधर, तत्कालीन प्रमुख के दोबारा उप चुनाव मैदान में उतरने से धोरैया की राजनीतिक सरगरमी धीरे-धीरे तेज होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें