बांका: भाजपा के स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल के नेतृत्व में बुधवार को नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में सदस्यता अभियान चलाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्री चौक, शिवाजी चौक, गांधी चौक, विजयनगर के महादलित टोला व जगतपुर के दुर्गा स्थान में सदस्यता अभियान चला कर लोगों को पार्टी से जोड़ा गया.
श्री मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में जो सरकार चलाई जा रही है, उससे देशवासियों को काफी लाभ मिला है. अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां के मतदाताओं को काफी लाभ मिलेगा.
साथ ही विशेष राज्य के दरजे की मांग को भी पूरा किया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के अजय दास, केदार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे.