अमरपुर. भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग के डुमरामा पोखर के समीप मोटरसाइकिल से एक महिला को धक्का लग जाने से महिला सहित चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मालूम हो कि बाइक चालक भागलपुर की तरफ से आ रहा था.
इसी क्रम में पोखर के समीप गांव की एक महिला बीबी मुस्तरी को धक्का लग गया जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. साथ ही चालक भी अपने मोटर साइकिल गिर कर जख्मी हो गया. दोनों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.