बांका: डीएम के कार्यालय वेश्म में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को लगभग 52 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी. अधिकतर मामले योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता, इंदिरा आवास, मनरेगा, पेंशन योजना का लाभ, विकलांगता प्रमाण पत्र से जुड़े थे. डीएम साकेत कुमार के कार्य की व्यस्तता के कारण जन शिकायत पदाधिकारी कैसर अली ने लोगों की शिकायत सुन कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया.
श्री अली ने सभी मामलों की बारी-बारी से सुनवाई करते हुए इसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया, ताकि ससमय इन्हें न्याय मिल सके.
मौके पर सामाजिक सुरक्षा के डॉ सत्यकाम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व फरियादी उपस्थित थे. एसपी के कार्यालय वेश्म में आयोजित जनता दरबार में लगभग आधा दर्जन से अधिक फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी. अधिकतर मामले दहेज प्रताड़ना, वारंटी की गिरफ्तारी, भूमि विवाद आदि से जुड़े थे. एसपी डॉ सत्य प्रकाश बौंसी मेले में रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी यूएन उपाध्याय ने फरियाद सुनी. सभी मामले की सुनवाई बारी- बारी से करते हुए इसके निष्पादन का जिम्मा संबंधित थाने को दिया. साथ ही इसके लिए दूरभाष से कई आवश्यक निर्देश भी दिया. मौके पर विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व फरियादी उपस्थित थे.