रातभर अलाव के सहारे काटी रात फोटो : 14 बांका 104 और 105 : पूजा करते सफा धर्म के लोग अजय कुमार झा, पंजवारामकर संक्रांति के अवसर पर मंदार स्थित पापहरणी सरोवर में करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था कि डुबकी लगायी. अंग क्षेत्र के इस पवित्र सरोवर में सुबह से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ी थी. खास कर सफा धर्म के अनुयायी रात भर जागते रहे. सुबह में मंदार की तलहटी स्थित सरोवर पापहरणी में स्नान कर पूजा अर्चना की. सुबह से ही भीषण कोहरे और ठंड में स्नान करने वालों का ताता लगा रहा. अष्टकमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सफा धर्मावलंबियों ने अपने इष्ट देव की पूजा कर मंदार पूजने के बाद पर्वतारोहण किया. पर्वत स्थित सभी मंदिरों में पूजा कर दही चुड़ा का आनंद लिया. मान्यता है कि सरोवर में स्नान के बाद सारे पाप धुल जाते हैं. सफा धर्मी लखी राम टुडु, सुनील बेसरा, राधिका सोरेन, तालामय किस्कु, बहामुनी सोरेन सहित अन्य ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे लोग यहां सपरिवार आते हैं और पूजा अर्चना के बाद मेला घूम कर अपने घर वापस जाते हैं.
सफा धर्मावलंबियों ने की मंदार की पूजा
रातभर अलाव के सहारे काटी रात फोटो : 14 बांका 104 और 105 : पूजा करते सफा धर्म के लोग अजय कुमार झा, पंजवारामकर संक्रांति के अवसर पर मंदार स्थित पापहरणी सरोवर में करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था कि डुबकी लगायी. अंग क्षेत्र के इस पवित्र सरोवर में सुबह से ही आस्थावानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement