13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल चंद्रा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

* शहर के होटल चंद्रा में छापेमारी, दो युवक व चार युवतियां पकड़ायी किशनगंज : शहर के होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ बुधवार को स्थानीय लोगोंके सहयोग से हुआ है. एनएच 31 के किनारे डीएम आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित चंद्रा लॉज से पुलिस ने 4 युवतियों एवं […]

* शहर के होटल चंद्रा में छापेमारी, दो युवक चार युवतियां पकड़ायी

किशनगंज : शहर के होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ बुधवार को स्थानीय लोगोंके सहयोग से हुआ है. एनएच 31 के किनारे डीएम आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित चंद्रा लॉज से पुलिस ने 4 युवतियों एवं 2 युवकों को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने होटल मालिक अभिनव साह को भी पुलिस के हवाले कर दिया था, परंतु वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया.

हिरासत में लिये गये युवकों में मिस्टर पश्चिम बंगाल के धरमपुर का निवासी है, जबकि परवेज कोचाधामन प्रखंड का निवासी है. घटना के पश्चात स्थानीय पुलिस ने उक्त होटल को सील कर दिया है. होटल के भीतर बीआर37 5978 एवं बीआर37 2373 दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. उल्लेखनीय है कि शहर के चारपांच ऐसे होटल हैं जहां इस तरह के अवैध धंधे फलफूल रहे हैं. गांव की भोलीभाली युवतियों को फांस कर युवक ऐसे होटलों में लाकर उसका यौन शोषण करते हैं.

* नहीं लगता परिचय पत्र

इन होटलों में रूम बुक कराने के लिए परिचय पत्र की भी जरूरत नही होती है ही रजिस्टर मेन्टेन किया जाता है. शहर के ऐसे जिले के अलावे सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में भी विख्यात है. नेपाल की सीमा से सटे एवं बांग्लादेश की सीमा के नजदीक स्थित यह जिला सामरिक दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है. ऐसे में बिना परिचय पत्र और जरूरी प्रक्रिया पूरी किये बगैर कमरा मिलना कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.

हिरासत में लिये गये युवक युवतियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. लेकिन होटल मालिक द्वारा बिना रजिस्टर मेंटेन किये रूम उपलब्ध कराना बेहद संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि होटल मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

मनोज कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें