13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा गरीबी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार

बांका :बांका जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बुधवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के उच्च विद्यालय में पोशाक राशि व साइकिल राशि का वितरण किया. इस दौरान अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि बताया कि बच्चे को साइकिल मिलने से अब उनको विद्यालय पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है. उन्होंने बताया कि […]

बांका :बांका जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बुधवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के उच्च विद्यालय में पोशाक राशि व साइकिल राशि का वितरण किया. इस दौरान अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि बताया कि बच्चे को साइकिल मिलने से अब उनको विद्यालय पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है.

उन्होंने बताया कि लड़की और लड़कों को साइकिल मिल रही है. साथ ही उनको पोशाक भी मिल रहा है जिससे विद्यालय में समान भाव दिखायी देता है. श्रीमती यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बच्चे देश का भविष्य बनें और जिले और राज्य का नाम रोशन करें, क्योंकि शिक्षा ही गरीबी लड़ने का सबसे हथियार है.

इस मौके पर फुल्लीडुमर प्रखंड प्रमुख रामानंद यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी विद्यालय में इस वक्त उत्सव का माहौल है. बच्चे साइकिल और पोशाक राशि लेकर खुश हो रहे हैं. अब बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आयें ताकि देश का भविष्य भी सुंदर बन सकें. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने 12वीं की 119 छात्रा और 11 वीं की 69 छात्रा को पोशाक राशि का वितरण किया. जबकि वर्ग नवम के 196 छात्र व 176 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम चंद्र पंडित सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी के साथ साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें