कटोरिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में 6 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा़ जिला मुख्यालय के अलावा कटोरिया व बेलहर प्रखंड मुख्यालय में यह आयोजन हो रहा है़
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, मनरेगा, बिजली-पानी बिल, वाणिज्य कर, बैंक, आयकर, वन अधिनियम के वाद, रेलवे दावा, उच्च न्यायालयों में लंबित अपील आदि से संबंधित मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निपटारा किया जायेगा़
इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी बीसीओ प्रमोद कुमार को दी गयी है़ उन्होंने प्रखंड के लोगों से इस राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी अपील की़