फोटो: 3 बांका 9: विजयी प्रत्याशी की तसवीर बांका . सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय में भारी उठा पटक के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. सुबह से शिक्षकों की भीड़ जमा हो गयी थी. इस मौके पर एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्लस टू शिक्षक गौतम कुमार निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गये. जबकि एमआरडी उच्च विद्यालय के संजय मंडल व सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदय नगर के विभाष प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित हुए. वहीं सचिव पद पर आलोक प्रकाश व कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश प्रसाद सिंह चयनित हुए. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव नागेश्वर साह सहित अन्य वरीय शिक्षक उपस्थित थे. ये भी हुए चयनितप्रखंड कार्यकारिणी सदस्य: सुनीता कुमारी, रवींद्र यादव, कुणाल किशोरसाधारण परिषद: भुवनेश्वर पंडित, कपिलदेव मंडल, सुजीत कुमारजिला परिषद सदस्य: जयदेव प्रसाद महतो, राधना कुमारी, ऋषभ आनंद, उमाकांत यादव, विकास प्रसाद विमल, मो नजमुल होदाअनुमंडल परिसद: श्याम सुंदर मंडल, राकेश रंजन, मरगुब आलम, लाल सत्यपाल, बमभोला पांडेय, कन्हाई मंडल, धर्मराज, जीतनारायण यादव, जयकांत यादव, नुरूल होदा, जाबीर हुसैन 112 मतदाताओं ने लिया हिस्सास्कूल का नाम मतदाता आरएमके उच्च विद्यालय – 23एमआरडी उच्च विद्यालय- 18बालिका उच्च विद्यालय- 11सार्वजनिक उच्च विद्यालय- 10उच्च विद्यालय ककवारा- 09उच्च विद्यालय तेलिया- 14उच्च विद्यालय बलिया महरा- 11सेवानिवृत शिक्षक की संख्या- 16
गौतम बने प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष
फोटो: 3 बांका 9: विजयी प्रत्याशी की तसवीर बांका . सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय में भारी उठा पटक के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. सुबह से शिक्षकों की भीड़ जमा हो गयी थी. इस मौके पर एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्लस टू शिक्षक गौतम कुमार निर्विरोध अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement