12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब में होगा शपथ ग्रहण समारोह

बांका : निर्वाचन साक्षरता क्लब का एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उप निर्वाचन पदाधकिारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. इस मौके पर साक्षरता डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश, जिला प्रशिक्षक प्रभाकर कुमार सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान मूलभूत जानकारी देने के साथ […]

बांका : निर्वाचन साक्षरता क्लब का एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उप निर्वाचन पदाधकिारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. इस मौके पर साक्षरता डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश, जिला प्रशिक्षक प्रभाकर कुमार सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान मूलभूत जानकारी देने के साथ आगामी कार्यक्रम को सफलीभूत बनाने की बात कही.

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब में शपथ ग्रहरण समारोह आयोजित करते हुए साक्षरता गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा. निर्वाचन साक्षरता क्लब में छह जनवरी से 10 जनवरी तक निबंध लेखन, पोस्टर लेखन एवं निर्वाचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. चयनित प्रतिभागी 11 जनवरी से 14 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 21 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
लक्ष्य समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया और अन्य संबंधित बातों के बारे में व्यवाहरिक अनुभव के माध्यम से शिक्षित करना, वोट का महत्व समझने में लक्ष्य समूह की मदद करना, साथ ही वे अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे विश्वास के साथ सुविधाजनक तरीके से तथा नैतिकता के माध्यम से कर सकें, इस संबंध में गतिविधियों के माध्यम से किस प्रकार लोगों को जागरूक किया जाय, 18वर्ष की आयु हो जाने पर उन्हें मतदाता पंजीकरण के रूप में कराने में मदद करना, इन सभी विषयों पर प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गई.
इसके अलावा मतदाता पंजीकरण फार्म-06 व फार्म 08 भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाता, जो 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा हैं, उनमें क्षमता वर्द्धन की बात कही
मृतक बच्ची के पिता ने दर्ज करायी ccप्राथमिकी, आरोपित गिरफ्तार
बेलहर. सड़क दुर्घटना में जख्मी बच्ची की ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद उसके पिता दीपक ठाकुर ने बाइक चालक नीतीश कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी हो कि शुक्रवार को बेलहर बस्ती स्थित काली स्थान के समीप उक्त बाइक चालक के द्वारा धक्का मारने से गोवाचक निवासी दीपक ठाकुर की पुत्री रिशु व शिखा जख्मी हो गयी थी. रिशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया था, लेकिन भागलपुर जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को बेलहर थाना लाया गया, जहां से पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. उधर मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें