बांका : यूको आरसेटी बांका में चल रहे दिस दिवसीय गाय पालन व जैविक खाद प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समारोह पूर्वक फिल्म निर्माता सह लेखक इकबाल दुर्रानी, एलडीएम एएन आचार्या, संस्थान निदेशक अभय कुमार सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी इंद्र कुमार राय व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया. इससे पूर्व जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.
Advertisement
लक्ष्य के प्रति अडिग होकर निरंतर करें प्रयास, तभी मिलेगी सफलता: इकबाल
बांका : यूको आरसेटी बांका में चल रहे दिस दिवसीय गाय पालन व जैविक खाद प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समारोह पूर्वक फिल्म निर्माता सह लेखक इकबाल दुर्रानी, एलडीएम एएन आचार्या, संस्थान निदेशक अभय कुमार सिंह, जिला गव्य […]
कार्यक्रम में प्रशिक्षित गाय पालकों को कई तकनीकी पहलुओं के साथ सफलतम उद्यमी के टिप्स दिये गये. मौके फिल्म निर्माता ने कहा कि गांव का समुचित विकास आप-भाई बहनों पर टिका हुआ है. आपकी सोच गांव व आपके परिवार को खुशहाल व देश को समृद्ध बना सकती है.
आप सफल उद्यमी बनकर गांव के अन्य लोगों को प्रेरित करें. काम कोई- छोटा और बड़ा नहीं होता है. यह आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आप उस काम के प्रति कितना समर्पित हैं. कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आयेंगे. जिससे घबराना नहीं है. अपने लक्ष्य के प्रति अडिग होकर निरंतर प्रयास करते रहें.
एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. इस अवसर पर एलडीएम व एसबीआई प्रबंधक ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार खड़ा करने के लिए बैंक से हरं सभव मदद की बात कही. इस अवसर पर समाजसेवी बांके बिहारी, विद्यानंद सिंह, मिथुन सहित किसान शोभा देवी, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, शेख आलम, रेबू कुमार, ममता देवी, निशा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement